Kawadias became furious after DJ was stopped in Ajmer | अजमेर में डीजे बंद करवाने पर उग्र हुए कावड़िए: मुहामी-बूबानी मार्ग पर दिया धरना, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की, समझाइश से शांत हुआ मामला – Ajmer News

अजमेर जिले के गेगल थाना क्षेत्र में सोमवार को कावड़ यात्रा में शामिल डीजे बंद करने को लेकर मामला बिगड़ गया। डीजे के बंद करवाने के बाद कावड़िए उग्र हो गए। . पुलिस की रोक-टोक से नाराज का कावड़ियों ने मुहामी-बुबानी मार्ग पर धरना दे दिया। पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर तैनात किया गया। […]