
बारिश के कारण आसपास के पहाड़ी इलाकों में काफी हरियाली छाई हुई है।
चित्तौड़गढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। बारिश के थमते ही गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। सोमवार को दिनभर आसमान साफ रहा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि रात को हल्की बूंदाबांदी ने हुई थी। मौसम विभाग की मानें त
.
बारिश रुकने के बाद तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोमवार को चित्तौड़गढ़ का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो रविवार के मुकाबले करीब 2 डिग्री ज्यादा था। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रविवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री और न्यूनतम 24.7 डिग्री था।
तापमान में यह हल्की बढ़ोतरी लोगों को काफी महसूस हुई, क्योंकि हवा में नमी होने से वातावरण में उमस बढ़ गई है। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे लेकिन तेज धूप नहीं निकली, फिर भी गर्मी का असर बना रहा।
पिछले 24 घंटों में चित्तौड़गढ़ शहर में 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। हालांकि रविवार की रात को जो तेज बारिश हुई थी, उसके बाद सोमवार को मौसम अपेक्षाकृत शांत रहा। हल्की-फुल्की बूंदाबांदी ही देखने को मिली।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार यानी आज फिर से बारिश होने की संभावना है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम में नमी भी बनी हुई है, जिससे बारिश की संभावना बनी हुई है। विभाग ने बताया कि 30 जुलाई तक चित्तौड़गढ़ जिले में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला चलता रहेगा।
हालांकि 30 जुलाई के बाद से मानसून का असर कुछ कम होने की संभावना जताई जा रही है। इसका मतलब है कि अगस्त की शुरुआत में बारिश की रफ्तार धीमी हो सकती है। ऐसे में किसानों और आम लोगों को कुछ समय के लिए फिर से गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।