Roads filled with water, 552 mm rainfall so far this season | निम्बाहेड़ा में मूसलाधार बारिश: सड़कों पर भरा पानी, इस सीजन में अब तक 552 एमएम बरसात – nimbahera News



निम्बाहेड़ा में मंगलवार शाम 5 बजे के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। शुरुआती 20-30 मिनट तेज बारिश के बाद रुक-रुक कर वर्षा होती रही। बारिश के कारण सड़कों और नालियों में जलभराव हो गया।

.

निचले इलाकों में पानी भर जाने से आवागमन प्रभावित हुआ। स्थानीय बच्चे सड़कों पर जमा पानी में खेलते दिखाई दिए। निंबाहेड़ा में इस सीजन में अब तक कुल 552 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इस बारिश से किसानों को राहत मिली है। पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में उमस भरा मौसम था, जिससे लोग परेशान थे। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security