
राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली 23 जुलाई को दिल्ली से अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे। ( फाइल फोटो)
राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली 23 जुलाई को दिल्ली से अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे। वे बोस्टन में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय विधायक सम्मेलन (एनसीएसएल) में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।
.
इस वैश्विक कार्यक्रम में जूली दुनियाभर के विधायकों के साथ संवाद करेंगे। वे बोस्टन शिखर सम्मेलन में राजनीतिक परिदृश्य पर अपने विचार रखेंगे। साथ ही भारत और राजस्थान की लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अनुभव साझा करेंगे। विधानसभा की कार्यप्रणाली और जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर भी चर्चा करेंगे।
सम्मेलन में देश के चुनिंदा विधायक शामिल होंगे। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकतांत्रिक संवाद को मजबूत करने में मददगार साबित होगा। जूली अपनी यात्रा के दौरान वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स में प्रवासी भारतीयों और राजस्थानियों से भी मुलाकात करेंगे।