
जिले के घासा थाना क्षेत्र में 10 अगस्त की रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। ग्राम पंचायत विजनवास में 35 वर्षीय बेटे ने अपने ही पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हाल ही में बेची गई जमीन के पैसों को लेकर विवाद इसकी मुख्य वजह बताया जा रहा है।
घासा थाना अधिकारी प्रवीण सिंह के अनुसार मृतक बाबूलाल भील (60) ने कुछ समय पहले अपनी जमीन बेची थी। बिक्री से प्राप्त रकम उनके बैंक खाते में जमा थी। बाबूलाल का बेटा किशनलाल (35) इस रकम में से तत्काल कुछ रुपये मांग रहा था। शनिवार रात जब उसने पैसों की मांग की तो बाबूलाल ने कहा कि देर हो चुकी है और सुबह बैंक से पैसे निकालकर देंगे। इसी बात पर नाराज होकर आरोपी बेटे ने डंडे से पिता के सिर पर कई वार कर दिए।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: आसाराम को फिर मिली राहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने 29 अगस्त तक बढ़ाई अंतरिम जमानत
गंभीर रूप से घायल बाबूलाल को परिजन और पड़ोसी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। मृतक के छोटे भाई हीरालाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि बाबूलाल का मकान उनके घर के पास ही है और घटना से पहले दोनों घरों के बीच बातचीत भी हुई थी, लेकिन विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि ये हत्या हो गई।
पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी बेटा जमीन बिक्री से मिली रकम का हिस्सा मांग रहा था। कुल राशि कितनी थी, इसका खुलासा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद होगा। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश शुरू कर दी है।