
मौसम विभाग का मानना है कि भले ही दिन सूखे बीत रहे हैं, लेकिन मेवाड़-वागड़ में मानसून की मौजूदगी 25 सितंबर तक रहेगी। अगले 10-12 दिन के दरमियान फिर बरसात होगी। हालांकि, मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जिस तरह से दिन की गर्मी, रात की ठंडक और हवाओं का जोर है, बरसात की संभावना काफी कम हो गई है। तापमान में उतार-चढ़ाव से नहीं कहा जा सकता कि बरसात नहीं होगी।
