
उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम हुए एक सनसनीखेज मामले ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। किराएदार दंपति पर मकान मालिक ने चाकू से हमला कर दिया। इस वारदात में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है और एमबी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
मामूली विवाद ने ली खौफनाक शक्ल
थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि मृतक किराएदार नरपत सिंह (30) सायरा निवासी था और अपनी पत्नी कालीबाई के साथ सूरजपोल इलाके में किराए पर रह रहा था। आरोपी मकान मालिक दिनेश बंसल का अपने किराएदारों से अक्सर विवाद रहता था। तीन दिन पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। शुक्रवार शाम को बिजली बंद करने को लेकर फिर कहासुनी हुई।
बहस इतनी बढ़ गई कि दिनेश बंसल ने गुस्से में आकर चाकू उठाया और नरपत सिंह पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। चाकू सीधे सीने में लगने से नरपत की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली से उड़ाया, कमरे में मिली लाश, बंदूक से पेट में किया फायर
पत्नी पर भी किया हमला, हालत नाजुक
बीच-बचाव करने पहुंची कालीबाई पर भी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल कालीबाई को तत्काल एमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। आस-पास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत पहुंची और आरोपी मकान मालिक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस कर रही गहन जांच
थानाधिकारी चौहान के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी दिनेश बंसल अक्सर बिजली-पानी जैसी छोटी-छोटी बातों पर किराएदारों से उलझता रहता था। शुक्रवार को भी इसी तरह का विवाद हुआ, लेकिन यह झगड़ा खून-खराबे तक पहुंच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: ‘भारत की भी हो सकती है नेपाल जैसी हालत, वहां दौड़ाकर पीटे गए नेता’, गुढ़ा क्यों बोले ऐसा?
