Udaipur News: Acid Tanker Overturns On Gogunda-pindwara Highway, Driver Burnt Alive In Massive Fire – Rajasthan News


जिले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे-27 पर घसियार के पास एक एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर करीब 300 मीटर तक सड़क पर घिसटता गया और फिर उसमें भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने पूरे वाहन को चपेट में ले लिया, जिससे टैंकर चालक की जिंदा जलने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

टैंकर पलटने से सड़क पर तेजाब फैल गया और टैंकर में धमाका हो गया। धमाके की आवाज और आग की विकरालता देखकर आसपास के लोग सहम गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग इतनी तेज थी कि टैंकर का रजिस्ट्रेशन नंबर तक पूरी तरह जल गया, जिससे अभी तक मृत चालक की पहचान नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ें: प्यार, झगड़ा और हत्या: चित्तौड़गढ़ में अंधे हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी ने किया था बेरहमी से कत्ल; जानें सबकुछ

घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम के भगवत सिंह झाला, बडगांव थाना पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया।

हादसे के बाद गोगुंदा से उदयपुर की ओर जाने वाला ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो गया। टैंकर को सड़क से हटाने और यातायात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल हाईवे पर यातायात को एकतरफा कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security