
उदयपुर जिले के डबोक-चितौड़गढ़ हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक बोलेरो वाहन में अचानक आग लग गई। गाड़ी में सवार लोगों ने जैसे ही बोनट से धुआं उठता देखा, वैसे ही वे सतर्क हो गए और फुर्ती से वाहन से बाहर कूद गए। कुछ ही पलों में आग ने पूरे वाहन को चपेट में ले लिया और बोलेरो धू-धू कर जल उठी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो तेज रफ्तार में हाईवे पर चल रही थी कि अचानक बोनट से धुआं निकलना शुरू हुआ। पहले तो चालक ने गाड़ी रोकने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं, जिससे घबराकर उसमें सवार सभी लोग जान बचाने के लिए बाहर कूद गए। लोगों के बाहर निकलते ही गाड़ी पूरी तरह आग की चपेट में आ गई और चंद मिनटों में खाक हो गई।
ये भी पढ़ें: Jalore: अब कथास्थल को लेकर अड़े अभयदास महाराज, कथा करने से किया इंकार, शिवसेना प्रमुख ने अनुमति पत्र वापस लिया
घटना की सूचना मिलते ही डबोक थाना पुलिस और नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक बोलेरो पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत यह रही कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। वाहन में कोई ज्वलनशील पदार्थ नहीं था, लेकिन वायरिंग में अचानक खराबी आने से आग लगी हो सकती है। मामले की जांच जारी है। घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा। मौके पर जुटी भीड़ के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया था लेकिन पुलिस ने स्थिति को जल्द नियंत्रित कर लिया।