जिले के खेरवाड़ा कस्बे से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 927-ए इन दिनों राहगीरों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बरसात की शुरुआत के साथ ही इस सड़क की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई है। खासतौर पर पटेल छात्रावास के पास का हिस्सा कीचड़, दलदल और गहरे गड्ढों में तब्दील हो गया है। इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं, जो अब गड्ढों और फिसलन के कारण दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। दोपहिया वाहन चालकों की स्थिति सबसे ज्यादा दयनीय है, जो फिसलकर घायल हो रहे हैं। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग और अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौन बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: Jhunjhunu News: नौकरी करने दुबई गए युवक का शव वतन लौटा, गांव में मातम का माहौल, बेटे ने दी मुखाग्नि
स्थानीय निवासी हंसमुख का कहना है कि यह कोई नई समस्या नहीं है। हर साल बारिश में यही हाल होता है, इस संबंध में कई बार शिकायतें भी दी गई हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी रोज इसी रास्ते से गुजरते हैं, फिर भी सड़क की अनदेखी जारी है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द मरम्मत नहीं हुई, तो यह मार्ग पूरी तरह बंद हो सकता है, जिससे न केवल यातायात ठप होगा बल्कि किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका भी बनी रहेगी। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके और हादसों पर रोक लगाई जा सके।