Udaipur News: Ajmer-bhagalpur One-way Special Train Service Operated For The Convenience Of Passengers – Amar Ujala Hindi News Live


भारतीय रेलवे द्वारा अतिरिक्त यातायात और यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-भागलपुर एक तरफा स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है।

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-भागलपुर एक तरफा स्पेशल रेल सेवा दिनांक 23.07.25 को अजमेर से 16.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- Udaipur News: अर्धनग्न होकर युवाओं ने किया उग्र प्रदर्शन, हटाए गए 5000 बेरोजगारों की बहाली की उठाई मांग

 

यह रेल सेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, टूण्डला, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, वजीरगंज, तिलैया, नवादा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

 

इस रेल सेवा में दो सेकेंड एसी, तीन थर्ड एसी, तीन थर्ड एसी इकोनॉमी, सात द्वितीय शयनयान, चार साधारण श्रेणी, एक पावरकार और एक गार्ड डिब्बा होगा।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security