
उदयपुर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में शनिवार को प्रभात नगर सेक्टर-5 में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और दो मासूम बेटों की बेरहमी से हत्या की और इसके बाद खुद फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने आर्थिक बदहाली को इस कदम की वजह बताया है।
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि मृतक दिलीप चितारा (40) उसकी पत्नी अलका (37), 6 साल का बेटा खुश और 4 साल का बेटा मनवीर के रूप में हुई है। यह परिवार एक किराए के मकान में ग्राउंड फ्लोर पर रहता था, जबकि मकान मालिक ऊपर की मंजिल पर रहते हैं।
ये भी पढ़ें: Sri Ganganagar News: जिले में दोहरे लूटकांड से सनसनी, बेखौफ बदमाश; लूट के लिए कर दी बुजुर्ग महिला की हत्या
शनिवार को दिनभर घर में कोई मूवमेंट नहीं दिखी और बच्चे भी नजर नहीं आए, जिससे मकान मालिक को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा, तो अंदर दिल दहला देने वाला मंजर था। दिलीप का शव फंदे से झूल रहा था, पत्नी अलका का गला किसी केबल वायर से दबाया गया था और दोनों बच्चों को जहरीला पदार्थ पिलाया गया था।
पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर एमबी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया और परिजनों को हादसे की सूचना दी। जांच के दौरान पता चला कि दिलीप हिरणमगरी में अचार और किराना की एक छोटी दुकान चलाता था, जो किराए की थी। सुसाइड नोट में भी दिलीप ने लिखा कि कोरोना के बाद से उसकी आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही थी और कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा था। इस तनाव में उसने यह खौफनाक कदम उठाया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आसपास के लोगों व परिजनों से पूछताछ कर रही है। दिल दहलाने वाली इस घटना के बाद मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है। हर कोई इस पारिवारिक त्रासदी से स्तब्ध है।