
जयपुर | जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 300 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़ गया। लेकिन चांदी के भाव पूर्व स्तर पर रहे। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में अगस्त डिलीवरी डिलीवरी सोना 28.10 डॉलर घटकर 3,307.50 डॉलर तथा
.
बीकानेर के भाव स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी के भाव में कमी आई। सोना जेवराती (10 ग्राम) 93500 व सोना बिठुर (10 ग्राम) 99000 रहा। चांदी 999 (किलो) 117000 रुपए किलो बिकी इसमें 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से लगती है।