A young man died after falling into the waterfall of Motisagar Dam | मोतीसागर बांध के झरने में गिरने से युवक की मौत: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था, सिर में लगी थी गंभीर चोट – Tonk News


पानी से युवक को बेहोशी हालत में निकाल कर टोंक ले जाते साथी और अन्य युवक ।

घाड़ थाना क्षेत्र के मोती सागर बांध पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नहाते समय पाल से पीछे की तरफ गिर गया। हादसे में युवक के सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि परिजनों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं चाहने पर बिना पोस्टमॉर्टम के शव प

.

घाड़ थाना प्रभारी हरिराम ने बताया कि टोंक के राज टॉकीज रोड के पास रहने वाला मोहम्मद अजेर (18) पुत्र मोहम्मद खालिद मसूद साथियों के साथ सोमवार को मोती सागर बांध पर पिकनिक मनाने आया था। शाम करीब 6 बजे वह बांध की पाल के ऊपर से पीछे की और बुर्ज नंबर 2 में गिर गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आने से वह बेहोश हो गया। बाद में उसे साथी युवक पानी से भार निकालकर टोंक के निजी अस्पताल ले गए। जहां उसकी इलाज के दौरान कुछ देर बाद मौत हो गई।

परिजनों ने पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार किया सूचना पर टोंक कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंची, तो डॉक्टर ने बताया कि युवक की मौत हो गई। कोतवाल भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि युवक को टोंक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाये थे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने कोई कार्रवाई नहीं चाहने की कहकर उसका पोस्टमॉर्टम नहीं कराने की लिखित में दी है। ऐसे में युवक के शव को बिना पोस्टमॉर्टम कराए परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

बनास नदी में बहे युवक को तलाशती SDRF की टीम

बनास नदी में गिरा युवक

मेहंदवास थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे छान पुलिया से छान निवासी अन्नू नायक (22) पुत्र भैरु लाल नायक बनास नदी में गिर गया। ग्रामीणों ने इसे काफी दूर तक बहता हुआ देखा तो उन्होंने पुलिस और उसके परिजनों को सूचना दी। बाद में SDRF की टीम मौके पर पहुंची और उसकी देर शाम तक तलाश की, लेकिन उसका कई पता नहीं लगा है। पुलिस के अनुसार- युवक आज बनास नदी में तेज गति से बह रहे पानी को देखने के लिए पुलिया पर खड़ा था। संभवत: पैर फिसलने से नदी में गिर गया। उसे बहते हुए वहां से गुजर रहे अन्य ग्रामीणों ने देख लिया। पुलिस के अनुसार- युवक तैरना भी जानता था, इसलिए काफी दूर तक बह गया, हालांकि देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका।



Source link