Enrollment of children under Anganwadi Chalo Abhiyan | आंगनबाड़ी चलो अभियान के तहत बच्चों का नामांकन: सिरोही में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, केक काटकर नए बच्चों का किया स्वागत – Sirohi News



“आंगनबाड़ी चलो अभियान” और प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2025-26 के तहत सिरोही जिले में विशेष आयोजन किए गए।

राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित “आंगनबाड़ी चलो अभियान” और प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2025-26 के तहत सिरोही जिले में विशेष आयोजन किए गए। जिला प्रशासन सिरोही और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त नेतृत्व में संस्था रॉकेट लर्निंग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों

.

आबूरोड के उपलागढ़ गांव के चारों आंगनबाड़ी केंद्रों पर रॉकेट लर्निंग संस्था के प्रबंधक नरेंद्र सिंह शेखावत, शालू शर्मा और जिला समन्वयक लता खंडेलवाल की मौजूद में रचनात्मक तरीके से प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस मौके पर नए प्रवेश लेने वाले बच्चों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभी बच्चों के साथ मिलकर “प्रवेशोत्सव” नाम का केक काटा और नए बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला निदेशक योशिता कल्ला ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।

उन्होंने बताया कि जुलाई महीना प्रवेशोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस आयोजन में जन समुदाय, सरपंच, संस्था प्रधान, भामाशाह, गैर सरकारी संगठन, अभिभावक और विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहयोग करते हैं। इस सहयोग से जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अधिक से अधिक नए बच्चों का नामांकन किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत उपलागढ़ के सरपंच भंवर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खिमी, मालती बाई, किकि बाई और लक्ष्मी बाई भी मौजूद रहीं।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security