A young man died in a road accident in Sri Ganganagar | श्रीगंगानगर में सड़क हादसे में युवक की मौत: तेज रफ्तार वैन ने बाइक को मारी टक्कर, काम से जा रहा था जैतसर – Sriganganagar News



तेज रफ्तार से आ रही मिनी वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

श्रीगंगानगर जिले में पदमपुर-जैतसर मार्ग पर सोमवार दोपहर को एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार से आ रही मिनी वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

.

हादसे के बाद वैन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पदमपुर पुलिस ने मृतक के शव को पदमपुर सीएचसी की मॉर्चुरी में रखवाया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

पदमपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि मृतक की पहचान पदमपुर के वार्ड नंबर 17 निवासी संजू कुमार के रूप में हुई है। वह किसी काम से जैतसर की ओर जा रहा था। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार वैन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पदमपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुर की मॉर्चुरी में रखवाया गया। पुलिस ने फरार ड्राइवर की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन काफी तेज गति से आ रही थी। संतुलन बिगड़ने के कारण सीधी टक्कर बाइक से हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security