
अजमेर जिले के गेगल थाना क्षेत्र में सोमवार को कावड़ यात्रा में शामिल डीजे बंद करने को लेकर मामला बिगड़ गया। डीजे के बंद करवाने के बाद कावड़िए उग्र हो गए।
.
पुलिस की रोक-टोक से नाराज का कावड़ियों ने मुहामी-बुबानी मार्ग पर धरना दे दिया। पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर तैनात किया गया।
कावड़ियों ने धरना देकर विरोध किया। सूचना मिलने पर सीओ रामचंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और समझाइश की गई जिसके बाद मामला शांत हुआ।
सोमवार को पुष्कर से बूबानी गांव की ओर आ रही कावड़ यात्रा उस समय विवादों में गिर गई जब डीजे बंद करने की कार्रवाई पर कावड़िए उग्र हो गए। डीजे बंद करने की चेतावनी के बावजूद कांवड़ियों ने पिकअप वाहन पर तेज डीजे बजाते हुए यात्रा आरंभ की, जिस पर कम्पू के पास मौजूद पुलिस ने डीजे रोकने का प्रयास किया।
कावड़ियों ने धरना देकर विरोध किया। सूचना मिलने पर सीओ रामचंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और समझाइश की गई जिसके बाद मामला शांत हुआ।
पुलिस की रोक-टोक से नाराज कांवड़ियों ने मौके पर मौजूद तीन पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की करते हुए उन्हें नीचे गिरा दिया। हालात बिगड़ते देख डीजे चालक मौके से फरार हो गया। कांवरिया डीजे बजाते हुए बुबानी गांव की सीमा पर प्रवेश कर गए। सूचना मिलने पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंच गया। सीओ रामचंद्र चौधरी भी मौके पर पहुंच गए। समझाइश इसके बाद मामला शांत हुआ।
पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर तैनात किया गया।
सीओ रामचंद्र चौधरी ने मामले में कहा कि रविवार को गांव के ही कुछ लोगों ने डीजे बंद रखने की बात कही थी। आज जब कावड़ यात्रा निकाली तो गांव के कुछ युवाओं के द्वारा डीजे बजाया गया। इस पर गांव के दो पक्षों में डीजे बंद करने को लेकर विवाद हुआ। डीजे का ड्राइवर मौके से भाग गया। दोनों पक्षों से समझाइए इस कर मामला शांत करवाया। कोई शिकायत नहीं दी गई है।
(इनपुट- राजेंद्र सिंह रावत, मुहामी)