‘Ram Ras Varsha’ story happened on the evening of Sawan | सावन की संध्या पर हुई ‘राम रस वर्षा’ कथा: पंकज ओझा ने सुनाई रामत्व की अनसुनी बातें, हजारों लीटर गंगाजल से शिवलिंग अभिषेक की भी घोषणा की गई – Jaipur News



जयपुर में शनिवार शाम सावन महीने के अवसर पर सोडाला स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में ‘राम रस वर्षा – घट-घट के वासी श्रीराम कथा’ का आयोजन हुआ। बारिश के मौसम में भी सैकड़ों श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचे और राम नाम की संकीर्तन लहर में डूब गए।

.

यह आयोजन जगतगुरु द्वाराचार्य अवधेशदास महाराज के सान्निध्य में हुआ। कथा वाचन RAS अधिकारी पंकज ओझा ने किया। उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के ऐसे प्रसंग सुनाए, जो आमतौर पर कथाओं में सुनने को नहीं मिलते। उन्होंने बताया कि रामत्व केवल राजधर्म नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और करुणा की भावना है। कथा सुनने के दौरान लोग कई बार भावुक हो गए और आंखें नम हुईं।

गंगाजल सेवा अभिषेक का ऐलान

कार्यक्रम में श्री धर्म फाउंडेशन ट्रस्ट के फाउंडर और महासचिव गब्बर कटारा ने बताया कि 4 अगस्त को सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में विशाल गंगाजल सेवा अभिषेक कार्यक्रम होगा। इसमें हरिद्वार से मंगाया गया 21 हजार लीटर गंगाजल मंदिर के शिवलिंग पर चढ़ाया जाएगा।

शहर के कई श्रद्धालु रहे मौजूद

कथा के दौरान जे डी माहेश्वरी, अलका ओझा, ओजस्विनी, पवन पारीक, पवन गोयल, दीपिका राठौड़, के के शर्मा, रेवंतदान चारण, परमजीत, डॉ. अनिल जोशी, विष्णु शर्मा, जे पी शर्मा, एडवोकेट महावीर शर्मा, सुनीता शर्मा, भगवती बारेठ, कीर्ति शर्मा, एडवोकेट प्रियंका गौर समेत कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।



Source link