Wanted absconding for 6 years arrested from Karauli | 6 साल से फरार वांटेड को करौली से किया गिरफ्तार: 10 हजार रुपए का इनामी, टॉप-10 आरोपियों में शामिल, पूछताछ जारी – Barmer News



पुलिस आरोपी से कर रही है पूछताछ।

बाड़मेर जिले की नागाणा पुलिस ने ऑपेरशन धरकर भर अभियान के तहत 6 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 10 हजार रुपए का इनामी है। थाने के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

.

पुलिस के अनुसार नागाणा थाने में साल 2019 में दज्र मामले में आरोपी नीरज कुमार मीणा फरार चल रहा था। पुलिस ने निगरानी रखकर उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया। एसपी बाड़मेर ने वांटेड पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। साथ ही थाने के टॉप-10 आरोपियों की सूची में शामिल किया गया। थाना स्तर पर टीम बनाई गई, टीम ने तकनीक व सूचना के आधार पर निगरानी रखी। वांटेड नीरज कुमार मीणा निवासी हरलौदा करौली गांव आने पर पुलिस टीम बाड़मेर से वहां पर पहुंची। टीम ने मासलपुर थाना पुलिस के सहयोग से फरार इनामी आरोपी नीजर कुमार मीणा को डिटेन किया गया।

आरोपी नीरज कुमार मीणा आले दर्जे का बदमाश व शातिर है। बीते 6 साल से पुलिस को चकमा देकर मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में फरारी काट रहा था। कार्रवाई में कांस्टेबल अजयसिंह, रमेश चंद, मालाराम, हिगोलसिंह, कंवराराम, करतारसिंह और करौली जिले के मासलपुर थाने के थानाधिकारी नीरज कुमार शर्मा, हैड कांस्टेबल गजराजसिंह, परमजी, कांस्टेबल राजेश, रविंद्र ओर सोनवीर शामिल रहे।



Source link