Rajasthan kota The young man committed suicide by hanging himself from the ceiling fan, Divyanshu Sain, RK Puram | युवक ने सुसाइड किया: छत के पंखे से फांसी लगाई, मां व बहन मार्केट से लौटी तब पता लगा, 12वीं पास कर चुका था – Kota News
Rajasthan kota The young man committed suicide by hanging himself from the ceiling fan, Divyanshu Sain, RK Puram | युवक ने सुसाइड किया: छत के पंखे से फांसी लगाई, मां व बहन मार्केट से लौटी तब पता लगा, 12वीं पास कर चुका था – Kota News


आरकेपुरम थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर में ही सुसाइड कर लिया।

शहर के आरकेपुरम थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर में ही सुसाइड कर लिया। युवक दिव्यांशु सैन (19) जिंद बाबा की बावड़ी, रोझड़ी का रहने वाला था। 12 वीं पास करके पॉलिटेक्निक की तैयारी कर रहा था। घटना शुक्रवार शाम की है। आज न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मोर्चर

.

दिव्यांशु सैन (19) जिंद बाबा की बावड़ी, रोझड़ी का रहने वाला था।

आरकेपुरम थाना हेड कांस्टेबल धनराज ने बताया शुक्रवार शाम साढ़े 6 बजे निजी हॉस्पिटल से सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर जाकर जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को दिव्यांशु की मां व छोटी बहन बाजार गई हुई थी। पिता दुकान पर थे। दिव्यांशु घर पर अकेला था। मां व बहन जब बाजार से लौटी तो घर का मेन गेट लगा हुआ था। पड़ोसी की छत से मकान में जाकर गेट खोला। अंदर जाकर देखा तो दिव्यांशु छत के पंखे पर फांसी से लटका हुआ था। परिजन उसे नीचे उतारकर निजी हॉस्पिटल लाए। पहले परिजन पोस्टमार्टम को राजी नहीं थे। समझाइश के बाद राजी हुए। फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं लगा है। दिव्यांशु के पिता तलवंडी इलाके में सैलून पर काम करते है।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security