Attack on a youth returning home on a bike | बाइक पर घर लौट रहे युवक पर हमला: गांव के दो लोगों ने धारदार हथियार से किया वार, रुपए छीनकर हुए फरार – Hanumangarh News



दुकान से घर लौट रहे युवक पर रास्ते में उसी के गांव के दो लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

हनुमानगढ़ में बाइक पर सवार होकर दुकान से घर लौट रहे युवक पर रास्ते में उसी के गांव के दो लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक के जेब से रुपए भी निकाल लिए। इस संबंध में सदर पुलिस थाने में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया ग

.

पुलिस के अनुसार सुरेन्द्र (26) पुत्र मोटाराम नायक निवासी गांव बहलोलनगर ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मिस्त्री का कार्य करता है। उसकी पीलीबंगा में दुकान है। 18 जुलाई की रात करीब 9 बजे वह दुकान के गल्ले में रखे 20 हजार रुपए जेब में डालकर दुकान बंद कर बाइक पर सवार होकर घर के लिए रवाना हुआ। तभी उसके पास उसी के गांव के राकेश पुत्र बेगराज नायक का फोन आया और पूछा कि वह कहां पर है। तब उसने राकेश को बता दिया कि वह दुकान से घर आ रहा है। जब वह गांव से कुछ ही दूरी पर था, तो रास्ते में घात लगाए बैठे राकेश पुत्र बेगराज, संदीप पुत्र भादरराम नायक निवासी बहलोलनगर ने उसकी बाइक को रोक लिया। दोनों ने उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इससे उसके सिर, आंख और शरीर के अन्य भागों पर चोटें आईं।

आरोपियों ने उसकी जेब में रखे 20 हजार रुपए निकाल लिए। तभी पीछे से आ रहे विनोद पुत्र मोटाराम, प्रवीण पुत्र देवीलाल निवासी बहलोलनगर ने उसे इन लोगों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद विनोद और प्रवीण ने उसे पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। उसकी हालत गंभीर होने पर हनुमागनढ़ रेफर कर दिया। उसका हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल में इलाज चला। चोटों की वजह से उसके सिर में सात टांके लगे। पुलिस ने राकेश और संदीप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई मुसे खां को सौंपी है।



Source link