
झालावाड़ में प्रजापति समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित।
झालावाड़ में प्रजापति समाज सेवा संस्थान द्वारा 3 अगस्त को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में अष्टम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित
.
संस्थान के जिला कोषाध्यक्ष प्रहलाद प्रजापति ने बताया कि राजकीय सेवा में नवचयनित कर्मचारियों और अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के देवस्थान, गौपालन, पशुपालन और डेयरी विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत उपस्थित रहेंगे। झालावाड़-बारां के सांसद दुष्यंत सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जिले की प्रतिभाओं से ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 जुलाई है। संस्थान कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ है।