The youth lured the minor girl and took her away | नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया युवक: 18 दिनों तक बंधक बनाकर रेप,धमकियां भी दी – Sikar News



सीकर जिले में 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक बहला-फुसलाकर नाबालिग लड़की को अपने साथ लेकर चला गया। इसके बाद कई बार उसके साथ रेप किया। अब पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है

.

इस संबंध में 15 साल की नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि गोविंद नाम का लड़का उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया। इसके बाद उसने नाबालिग लड़की को 18 दिनों तक बंधक बनाकर कई बार रेप किया। इस बीच आरोपी ने कई बार नाबालिग के साथ मारपीट की,साथ ही उसे धमकियां भी दी। जैसे-तैसे नाबालिग लड़की अपने घर पर आई और अपने परिजनों को यह बात बताई। इसके बाद परिजन पुलिस में मामला दर्ज करवाने के लिए पहुंचे।

20 साल की युवती लापता

वहीं सीकर जिले में 20 साल की युवती की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। युवती 20 जुलाई को मार्केट जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन अब तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने अपने स्तर पर काफी तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। अब पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।



Source link