The students of the school locked the PM Shri School | स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पीएम श्री स्कूल पर जड़ा ताला: शिक्षक लगाने की मांग को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन,पिछले लम्बे समय से स्कूल में 11 शिक्षकों के पद चल रहे रिक्त – Jalore News


स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्र-छात्राएं

भाद्राजून थाना क्षेत्र के भवरानी गांव में स्थित पीएम श्री स्कूल में 11 रिक्त पदों पर शिक्षक लगाने की मांग को लेकर गुरूवार को सुबह स्कूल के छात्र-छात्राएं व ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए।

.

ग्रामीणों ने बताया कि भवरानी गांव में स्थित पीएम श्री सरकारी स्कूल में स्कूल सत्र शुरू हुए करीब 1 महीना बीत गया हैं। लेकिन स्कूल में अभी तक शिक्षक नहीं लगाए गए हैं। नाराज छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने गुरुवार को स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए। और स्कूल में शिक्षक लगाने की मांग करने लगे। छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

स्कूल के सामने गांव की मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन करते हुए स्कूल के छात्र-छात्राएं व ग्रामीण



Source link