Collector’s instructions in the meeting of Horticulture Development Committee | किसानों को कम पानी वाली फसलों की दें जानकारी: कलेक्टर: अधिकारियों को लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने का टारगेट – Hanumangarh News



जिला उद्यानिकी विकास समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

श्रीगंगानगर में जिला उद्यानिकी विकास समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इस वर्ष के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए।

.

कलेक्टर ने कहा कि कृषि विभाग किसानों को कम पानी वाली फसलों की बुवाई के लिए प्रेरित करें। साथ ही कृषि की नई तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाएं।

उद्यान विभाग की उप निदेशक प्रीति गर्ग ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इनमें राष्ट्रीय बागवानी मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और किसान ऊर्जा सुरक्षा महाभियान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फसल तुड़ाई के बाद उत्पादों की शेल्फ लाइफ बढ़ाने और मूल्य संवर्धन से किसानों की आय बढ़ेगी।

किसानों को फॉर्म गेट पैक हाउस पर 50 प्रतिशत और फूड प्रोसेसिंग यूनिट पर 35 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। बैठक में प्रगतिशील कृषक संजय पेड़ीवाल ने बताया कि वे किन्नू व अमरूद का स्क्वैश बनाकर बेच रहे हैं। भविष्य में वे मूल्य संवर्धन के जरिए अपनी आय और बढ़ाएंगे।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गिरधर, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश कुमार शर्मा, डॉ. सीमा चावला, डॉ. एन.के. शर्मा, प्रदीप शर्मा, कविता स्वामी, राजेन्द्र प्रसाद नैण, अभिमन्यु गोदारा, नरेश कुमार अरोड़ा, मनजिन्द्र सिंह, प्रगतिशील कृषक संजय पेड़ीवाल, माधव पेड़ीवाल, प्रमोद आसोपा, रामसिंह कड़वासरा,दलीप गोदारा, उद्यमी सतीश गेरा, अरविन्द गोदारा सहित अन्य मौजूद रहे।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security