
धौलपुर की सारथी सेवा संस्थान ने जिला अस्पताल को 20 दीवार घड़ियां भेंट कीं।
धौलपुर जिले की प्रमुख सामाजिक संस्था सारथी सेवा संस्थान ने जिला अस्पताल को 20 दीवार घड़ियां भेंट की हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में यह उपहार दिया गया।
.
संस्थान के अध्यक्ष वीर शैलेंद्र राना और सचिव प्रदीप कुमार वर्मा ने अन्य पदाधिकारियों के साथ जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय सिंह को दीवार घड़ियां सौंपी। डॉ. सिंह ने कहा कि इन घड़ियों से अस्पताल के स्टाफ, मरीज और उनके परिजनों को सुविधा मिलेगी।
संस्थान के सचिव प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि संस्था भविष्य में और भी सामाजिक कार्य करेगी। इनमें हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण, पर्यावरण जागरूकता और गरीब एवं प्रतिभावान बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण शामिल है।
कार्यक्रम में जेके शर्मा, क्षमादान सिंह चौधरी, राजेन्द्र सिंह राजोरिया और अभिषेक वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे।