The miscreants who snatched mobile phones from passersby were caught | राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने वाले बदमाश पकड़े: चोरी की मोटरसाइकिल से देते वारदात को अंजाम, संकरी गलियों से हो जाते फरार – Jodhpur News



जोधपुर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने चलते राहगीर का मोबाइल छीनने की वारदात के खुलासा करते हुए द्वार पर गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से मोबाइल बरामद किए हैं।

.

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के थाना प्रभारी ईश्वर चंद्र पार्क में बताया कि सोमवार को माखन सिंह पुत्र अमर सिंह ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया था कि वह रविवार को करीब 12 बजे कटिंग कराकर खेमे की कुएं से सेक्टर 23 आ रहा था। अशोक उद्यान के सामने वाली रोड पर पैदल चलते हुए उसके पीछे बाइक पर दो लड़के आए। इनमें एक आगे वाले ने मुंह पर दुपट्टा बांध रखा था। बाइक पर पीछे बैठे लड़के ने हाथ से मोबाइल छीन लिया और दोनों भाग गए। वह पीछे दौड़ा लेकिन स्नैचर हाथ नहीं आए।

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और मोबाइल स्नैच की वारदात करने वाले चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने इस नाम इस मामले में मुकेश पुत्र दयाराम निवासी महादेव नगर, रुपाराम पुत्र केसाराम निवासी गली नंबर 8 चौपासनी को पकड़ कर पूछताछ की तो जुर्म कबूल कर लिया।

कब्जे से मोबाइल बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुने गए मोबाइल को बरामद कर लिया। साथ ही वारदात में उपयोग ली गई मोटरसाइकिल को भी जब्त किया तो वह भी चोरी की निकली। आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी सहित की अन्य वारदातें करना भी कबूल किया है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी नकबजनी, चोरी के मामले दर्ज हैं।

आरोपी सुखा नशा करके शहर की सुनसान जगह पर घूमते और मौका पाकर राह चलते राहगीरों के फोन छीनने की वारदात को अंजाम देते है। वह ऐसी जगह पर वारदात करते हैं जहां चोरी मोबाइल छीनकर संकरी गलियों से फरार हो जाते हैं। आरोपियों ने बताया कि वह चोरी, नशा करने और मौज मस्ती के लिए करते हैं।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security