
ED Raid In Rajasthan: राजस्थान में ईडी ने एक कंपनी के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा। इस कार्रवाई में कई हैरान करने वाले खुलासे हुए। बता दें कि शेयर बाजार में एक कंपनी के 8 रुपये शेयर थे जो महज 6 महीने बाद 153 तक पहुंच गए। ईडी ने कंपनी के जयपुर, टोंक, देवली सहित कई ठिकानों पर छापे मारे। जानते हैं इस मामले में अब तक क्या-क्या सामने आया।
जयपुर: राजस्थान में डेबॉक कंपनी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बड़ी कार्रवाई की है। इस कंपनी पर बड़े पैमाने पर वित्तीय फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप सामने आए हैं। इसके चलते ही ईडी ने इस कंपनी पर छापेमारी की है। ईडी की जांच में सामने आया कि कंपनी के शेयर जो 8 रुपए के थे, जिन्हें फ्राॅड तरीके से 6 महीने के भीतर 153 रुपए तक पहुंचा दिया गया। ईडी की कार्रवाई में कंपनी के मालिक के घर पर करोड़ों रुपये की एक दर्जन वीआईपी लग्जरी गाड़ियां मिली हैं। इधर, ईडी इस मामले में लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
8 रुपये के शेयर 6 महीने में 153 पर पहुंचे
ईडी की कार्रवाई में डेबॉक कंपनी के खिलाफ कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए। डेबॉक ग्रुप के खिलाफ ईडी की यह कार्रवाई शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में फर्जीवाड़े की बढ़ती प्रवृत्ति को लेकर भी अहम मानी जा रही है। इस दौरान ईडी की टीम फिलहाल दस्तावेजों की जांच और इलेक्ट्रॉनिक डेटा के विश्लेषण में जुटी है। ईडी की जांच में सामने आया कि कंपनी के शेयर जो 8 रुपए के थे, जिन्हें Fraud तरीके से 6 महीने के भीतर 153 रुपए तक पहुंचा दिया गया।
लग्जरी गाड़िया देखकर ईडी भी हो गई हैरान
इस कार्रवाई में ईडी ने डेबॉक कंपनी के मालिक मुकेश के जयपुर, टोंक, देवली सहित कई ठिकानों पर छापे मारे हैं। जयपुर के वैशाली नगर की लोहिया कॉलोनी में स्थित कंपनी मालिक के आवास और कार्यालय पर भी छापे की कार्रवाई की गई। इस दौरान ईडी की टीम उस समय हैरान रह गई, जब करोड़ों रुपए की एक दर्जन से ज्यादा वीवीआईपी लग्जरी गाड़ियों का स्टॉक मिला। कंपनी के मालिक मुकेश के घर से करोड़ों रुपए की लग्जरी गाड़ियों का मिलना बड़ा संदेह प्रकट कर रहा है। इसको लेकर संभावना जताई जा रही है कि ईडी की जांच में और बड़े खुलासे हो सकते हैं। ईडी लगातार कार्रवाई करते हुए दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई है।
- Tags :
- ED RAID
- Jaipur news
- Share Market Fraud