Udaipur News: 112 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा, महिलाओं से गेट पर उतरवाई बालियां


आज से शुरू हुई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में शहर के 112 परीक्षा केंद्रों पर पहले ही दिन सुबह से परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच उम्मीदवारों को सख्त जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। महिला अभ्यर्थियों को गेट पर ही बालियां उतारने के निर्देश दिए गए।

गौरतलब है कि परीक्षा दो पारियों में आयोजित हो रही है, जिसमें करीब 70 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिला प्रशासन की ओर से सुबह की पारी में 35,520 उम्मीदवारों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। हालांकि कई अभ्यर्थी समय पर केंद्र तक नहीं पहुंच सके। रेजीडेंसी सेंटर पर डूंगरपुर के आसपुर की एक अभ्यर्थी गेट बंद होने के बाद पहुंची और स्टाफ से अनुमति मांगती रही। उसने शहर के जाम और खराब सड़कों को वजह बताया लेकिन निर्धारित समय का हवाला देकर स्टाफ ने प्रवेश देने से इंकार कर दिया। ऐसे में कई परीक्षार्थी गेट बंद होने के बाद मायूस लौट गए।

ये भी पढ़ें: RPSC Assistant Professor: सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए संशोधित नोटिस जारी, 574 पदों पर कल शुरू होगा पंजीकरण

परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को अपना सामान रखने की सुविधा न होने से भी परेशानी देखी गई। भिवाड़ी से आए सुरजीत ने कहा कि हरियाणा और उत्तरप्रदेश की तरह राजस्थान में भी लॉकर की सुविधा होनी चाहिए। वहां सरकार टोकन देकर लॉकर उपलब्ध कराती है, जबकि यहां मोबाइल और रुपये छोड़ना जोखिम भरा हो जाता है।

इसके विपरीत समय से पहुंचे अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में कोई परेशानी नहीं हुई। बांसवाड़ा से आए एक उम्मीदवार ने बताया कि वह सुबह छह बजे ही केंद्र पर पहुंच गए थे। बीएड और एमए कर चुके इस अभ्यर्थी ने कहा कि वह सरकारी नौकरी पाने के लिए हर परीक्षा देने को तैयार हैं।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि उदयपुर में परीक्षा तीन दिनों तक चलेगी। 20 सितंबर को दोनों पारियों में क्रमशः 35,214 और 35,216 अभ्यर्थी, जबकि 21 सितंबर को 35,215 और 35,221 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। कंट्रोल रूम प्रभारी चंद्रेश जैन ने कहा कि तीनों दिन दो-दो पारियों में परीक्षा होगी, जिसमें कुल 2 लाख 11 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।



Source link