Udaipur News: विधायक गमेती ने किया धर्म परिवर्तन की साजिश का भंडाफोड़, इलाज के नाम पर आदिवासियों से खिलवाड़


उदयपुर जिले के गोगुंदा विधायक प्रताप लाल गमेती ने मंगलवार को आदिवासी समाज के साथ धोखाधड़ी और धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का बड़ा भंडाफोड़ किया। विधायक को सूचना मिली थी कि मुफ्त इलाज के नाम पर ग्रामीणों को बरगलाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और पाया कि एक घर में कई मरीजों को भर्ती कर रखा गया है। यहां इलाज के बहाने लोगों को भ्रमित कर धर्म परिवर्तन की ओर प्रेरित किया जा रहा था।
 
मौके पर पहुंचे विधायक, बुलवाई पुलिस और डॉक्टरों की टीम
घटना मालवा चौरा के मोजरा गांव की है। विधायक गमेती ने तुरंत पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। थोड़ी देर में बेकरिया थानाधिकारी उत्तम सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बेकरिया अस्पताल से डॉक्टरों की टीम भी वहां आ गई। डॉक्टरों ने सभी मरीजों की जांच कर उन्हें अस्पताल भेजा। इस दौरान इलाज कर रहा युवक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें- Phone Tapping Case Rajasthan: विधायकों की खरीद-फरोख्त का केस हाईकोर्ट ने किया बंद, गहलोत सरकार में हुआ था दर्ज

 

घर से दवाइयां और उपकरण हुए जब्त

पुलिस ने मौके पर तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में दवाइयां और इलाज से जुड़ा सामान जब्त किया गया। थानाधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि आरोपी युवक बिना किसी योग्यता और अनुमति के इलाज कर रहा था। पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और फरार युवक की तलाश जारी है।

 

‘इलाज के नाम पर समाज के साथ धोखा’

विधायक प्रताप गमेती ने इस घटनाक्रम को गंभीर बताते हुए कहा कि इलाज के नाम पर आदिवासी समाज के साथ धोखा किया जा रहा था। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ही नहीं, बल्कि समाज के लिए खतरनाक प्रवृत्ति है।

यह भी पढ़ें- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025: अलवर में पकड़ी गई धौलपुर की अभ्यर्थी, जून में सहेली की जगह दे चुकी थी परीक्षा



Source link