Udaipur News: बुकिंग के नाम पर रैपिडो कार को बुलाया, चालक से चाकू दिखाकर की थी लूटपाट, तीन आरोपी गिरफ्तार


उदयपुर के सविना थाना पुलिस ने रैपिडो कार चालक से लूट की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला 3 सितंबर की रात करीब 1:26 बजे का है, जब चालक को बुकिंग के नाम पर बुलाकर लूट की गई थी।

 

बुकिंग के बहाने बुलाया, फिर चाकू दिखाकर लूटे पैसे

पीड़ित चालक हरिओम मीणा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसे रैपिडो बुकिंग के नाम पर फोन आया। जब वह बताए गए स्थान पर पहुंचा तो वहां दो युवक खड़े मिले। पहले उन्होंने रिचार्ज कराने की बात कही और अचानक चाकू दिखाकर उससे नकदी छीन ली। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घबराए चालक ने तुरंत थाने पहुंचकर पूरी जानकारी दी।

 

पुलिस ने बनाई विशेष टीम, तकनीकी निगरानी से पकड़े आरोपी

लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी योगेश गोयल ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। एएसपी उमेश ओझा और डीएसपी छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी अजयसिंह राव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। तकनीकी निगरानी, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय आसूचना नेटवर्क की मदद से पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित किया और दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जयपुर में दर्दनाक हादसा, रिंग रोड से बेकाबू कार गिरी; दो परिवारों के सात लोगों की मौत

 

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड, अन्य वारदातों की जांच

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सैयद फैजान अली उर्फ फैजी, मोहसीन गदानिया और दानिश खान के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि तीनों पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और उनके खिलाफ मारपीट के मामले दर्ज हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या ये आरोपी अन्य वारदातों में भी शामिल रहे हैं।

 

बरामदगी की कार्रवाई जारी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। घटना में प्रयुक्त मोबाइल व अन्य सबूत बरामद करने की कार्रवाई चल रही है। बरामदगी पूरी होने के बाद पुलिस पूरे मामले को अदालत में मजबूत तरीके से पेश करने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: सवाई माधोपुर में धार्मिक स्थल में तोड़फोड़, बदमाशों ने मूर्ति को किया खंडित; इलाके में तनाव



Source link