Udaipur News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद मन्नालाल रावत को दिखाए काले झंडे, उद्घाटन कार्यक्रम में हंगामा


जिले के खेरवाड़ा क्षेत्र के नयागांव ब्लॉक में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर सांसद मन्नालाल रावत को काले झंडे दिखाए। सांसद रावत यहां उन विकास कार्यों का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जिनकी स्वीकृति और क्रियान्वयन पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन के दौरान हुआ था। इसी बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विरोध जताने लगे। 

उनका कहना था कि इन परियोजनाओं की नींव और बजट कांग्रेस सरकार ने रखा था, ऐसे में मौजूदा समय में सांसद द्वारा उद्घाटन करना श्रेय लेने जैसा कदम है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ये उपलब्धियां पूर्व की सरकार की हैं और भाजपा इनका उद्घाटन कर केवल राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाने और भयंकर नारेबाजी से माहौल एक बार को तनावपूर्ण हो गया था। 

ये भी पढ़ें: Udaipur News: सूने मकान में चोरी करने घुसे दो चोर, ग्रामीणों ने घेरा डाला, रंगे हाथों पकड़े गए बदमाश

सांसद रावत ने कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश की और समझाइश देते हुए कहा कि जनता के हित में जो भी काम हुआ है, वह किसी एक दल का नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का है। हालांकि कार्यकर्ता अपने रुख पर डटे रहे और कार्यक्रम स्थल पर ही विरोध जारी रखा।

इस घटनाक्रम ने स्थानीय राजनीति को एक बार फिर गर्मा दिया है। खेरवाड़ा और नयागांव इलाके में कांग्रेस और भाजपा के बीच लंबे समय से वर्चस्व की खींचतान रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस विरोध को उसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है। 

करीब आधे घंटे तक चले इस हंगामे के बाद हालांकि कार्यक्रम को संक्षिप्त करना पड़ा लेकिन सांसद रावत ने निर्धारित उद्घाटन पूरे किए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस विरोध प्रदर्शन की चर्चाएं भी जोरों पर हैं।



Source link