Rajasthan News: उदयपुर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बड़ी कार्रवाई, दो संदिग्ध डमी अभ्यर्थी पकड़े गए


उदयपुर शहर में चल रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान शनिवार को पुलिस ने नकल माफियाओं पर कड़ा प्रहार करते हुए दो संदिग्ध डमी अभ्यर्थियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई प्रतापनगर और सुखेर थाना क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर हुई। न्यू भूपालपुरा स्थित ग्रिगोरियस स्कूल में धौलपुर निवासी सुनील गुर्जर और देबारी स्थित अरावली कॉलेज में धौलपुर के ही पवन शर्मा को परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार किया गया।

 

बायोमेट्रिक मिलान में खुली पोल

परीक्षा के दौरान जब दोनों अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया, तो इनके रिकॉर्ड में गड़बड़ी सामने आई। सिस्टम में दर्ज पूर्व परीक्षा डाटा से पता चला कि पहले इनकी जगह कोई और व्यक्ति परीक्षा दे चुका है। यह तकनीकी सबूत मिलते ही केंद्र प्रभारियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दोनों को परीक्षा देने से रोककर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

 

पहले भी गड़बड़ियों में शक

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों अभ्यर्थियों के खिलाफ पूर्व में भी परीक्षाओं में गड़बड़ी की आशंका है। अधिकारियों का कहना है कि इस एंगल से गहन जांच की जा रही है और मामले की परतें जल्द खोली जाएंगी। सुखेर थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि पूछताछ जारी है और विस्तृत जानकारी शीघ्र सार्वजनिक की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: जयपुर में बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, फिर दबा दिया गला… मौत; कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

 

एआई तकनीक बनी पुलिस का हथियार

गौरतलब है कि इस बार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पहली बार एआई आधारित बायोमेट्रिक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह तकनीक अभ्यर्थियों के पुराने रिकॉर्ड खंगालकर उनकी पहचान का मिलान करती है और गड़बड़ी सामने आने पर तुरंत अलर्ट जारी करती है। इसी वजह से उदयपुर में यह कार्रवाई संभव हो सकी।

 

नकल माफियाओं पर कसेगा सख्त शिकंजा

उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने कहा कि एआई आधारित यह व्यवस्था भविष्य में नकल गिरोहों और डमी अभ्यर्थियों के खिलाफ बड़ी ताकत साबित होगी। उन्होंने साफ किया कि परीक्षा की पवित्रता से समझौता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जोजरी नदी में औद्योगिक कचरा गिराए जाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, लगाई फटकार



Source link