Rajasthan Crime: दो कारों में आए युवक, ससुर को कैद कर उठा ले गए बहू; उदयपुर में दिनदहाड़े अपहरण से फैली दहशत


उदयपुर जिले के खेरोदा थाना क्षेत्र के भटेवर इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े विवाहिता का अपहरण कर लिया गया। वारदात इतनी अचानक और सनसनीखेज थी कि पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। अपहरण की यह घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

प्रेम विवाह के बाद पति के घर रह रही थी विवाहिता

जानकारी के अनुसार, खेरोदा निवासी कोमल जणवा ने कुछ समय पहले पवन जणवा निवासी भटेवर से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों भटेवर स्थित अपने घर में रह रहे थे। परिजनों के साथ उनका जीवन सामान्य चल रहा था, लेकिन बुधवार को अचानक स्थिति बदल गई।

 

दो कारों से आए थे आरोपी

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दो कारों में सवार करीब 10 युवक पवन जणवा के घर पहुंचे। उन्होंने घर में घुसकर कोमल को जबरन पकड़ लिया और कार में बैठाकर ले गए। आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने विरोध करने पर कोमल के ससुर को भी कमरे में बंद कर दिया, ताकि वे बाहर निकलकर मदद न बुला सकें। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

यह भी पढ़ें- कुलगुरु के बयान पर बवाल: अकबर-औरंगजेब… टिप्पणी पर भड़की ABVP, प्रो. सुनीता ने मांगी माफी; अब तक क्या हुआ?

 

सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग

पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से आरोपी विवाहिता को जबरन कार में डालकर ले जाते हैं। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।

 

पुलिस ने गठित की टीमें, जल्द बरामदगी का दावा

खेरोदा थाना पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि विवाहिता को जल्द ही सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Trainee SI Death Case: 45 घंटे बाद हुआ पोस्टमॉर्टम, मुआवजा और नौकरी मिलेगी; राजकीय सम्मान पर बनी सहमति



Source link