उदयपुर में तालाब किनारे कपड़े धो रही मां-बेटी पर मगरमच्छ ने किया हमला, मां को खींच ले गया, मौत


उदयपुर शहर के निकट कुराबड़ ब्लॉक के पारोला गांव में रविवार को एक महिला को मगरमच्छ ने मार डाला, जिससे तफरा मच गई। महिला और उसकी बेटी तालाब पर कपड़े धोने गई थी। इस दौरान मगरमच्छ ने बेटी पर हमला कर दिया। बेटी को बचाने की कोशिश करते समय मगरमच्छ महिला को खींचते हुए तालाब में ले गया और उसे मार डाला। महिला का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ।



Source link