Udaipur News: नहीं रुक रही लापरवाही, नदी के बहाव में जीप समेत फंसे युवक, सिविल डिफेंस ने सुरक्षित बाहर निकाला


उदयपुर और आसपास के इलाकों में नदी-नालों के तेज बहाव के चलते कई बड़े हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोगों की जान तक जा चुकी है। इसके बावजूद लोग अब भी सावधानी बरतने के बजाय लापरवाही बरत रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

जानकारी के अनुसार रात करीब 10:30 बजे डबोक के पास आड़ी नांदवेल पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने के बावजूद दो युवक जीप लेकर उसे पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान जीप बहाव में फंस गई। घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर से सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और पाया कि जीप के अंदर दोनों युवक फंसे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: Jaipur News: चुनावी हार पर भाजपा अध्यक्ष राठौड़ का तंज, कहा- मुंगेरी लाल के हसीन सपनों में खोए कांग्रेसी नेता

इसके बाद राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग, उदयपुर की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से जीप सहित दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। युवकों की पहचान कानोड़ निवासी विक्रम सिंह पुत्र निर्भय सिंह और कान्हा सिंह पुत्र मनोहर सिंह के रूप में हुई है।

समय पर टीम पहुंचने के कारण बड़ा हादसा टल गया। इस रेस्क्यू अभियान में विजय नकवाल, विपुल चौधरी, कपिल सालवी, सचिन कंडारा, दिनेश गमेती और वाहन चालक प्रकाश राठौड़ शामिल रहे।



Source link