बाइक से जा रहे महिला-पुरुष को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत,सड़क पर खून ही खून


थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया की मोरवल ग्राम पंचायत के हाथियातलाई निवासी हेमाराम (40)पुत्र कालू गमेती और भूरकीबाई (55)पत्नी पेमाराम गमेती गांव से बाइक पर उदयपुर जा रहे थे। घोलीघाटी के पास पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया, इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पास में मिले दस्तावेजों से पहचानकर परिजनों को सूचना दी।



Source link