
राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। इससे नदी-नाले उफान पर हैं। सवाई माधोपुर में बांधों के ओवरफ्लो होने से निचले इलाकों में जबरदस्त जल भराव हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 30 अगस्त से 4 सितंबर तक लगातार बारिश जारी रहेगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम, जबकि कुछ जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। 4 सितंबर के बाद बारिश में कुछ राहत मिल सकती है।
20 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार, 30 अगस्त के लिए 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पूर्वी राजस्थान में हल्की वर्षा तथा दणिक्षी राजस्थान में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। जिन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें से अजमेर, बारां, ब्यावर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, सलूंबर और उदयपुर में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं अन्य जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
मौजूदा सिस्टम का प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ बीकानेर, कोटा, गुना, दमोह, सम्बलपुर और पुरी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। वहीं ओडिशा और छत्तीसगढ़ के ऊपर एक लो-प्रेशर एरिया बना हुआ है। इस सिस्टम के प्रभाव से जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर और जोधपुर संभाग के जिलों में बारिश का दौर अगले कुछ दिन और जारी रह सकता है।
पूर्वी राजस्थान में 5-6 दिन और बारिश की संभावना
पूर्वी राजस्थान में अगले 5-6 दिनों तक मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, जबकि दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर अन्य हिस्सों में भी बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी।