
टीडी डैम और सरजणा बांध में बढ़ा जलस्तर
लगातार बारिश का असर टीडी इलाके में साफ दिखाई दिया। पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण टीडी डैम में पानी की आवक तेजी से बढ़ गई है। वहीं, वल्लभनगर के सरजणा बांध में पानी साढ़े उन्नीस फीट तक पहुंच गया, जिसके बाद रपट से पानी की चादर बहने लगी। सरजना बांध की कुल भराव क्षमता लगभग 20 फीट है। बांध छलकने का यह दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया।
हाईवे और शहर की सड़कें बनी जलमग्न
उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर भी पानी भर जाने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। तेज बहाव में वाहन चलाना मुश्किल हो गया, जिससे कई वाहन चालक फंसे रहे। जावर माइंस रोड पर स्थिति सबसे गंभीर रही, जहां लोगों को अपने वाहन छोड़कर पैदल ही निकलना पड़ा। पानी में फंसे वाहनधारकों को पैसों, सामान और समय तीनों का नुकसान उठाना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Jalore Weather: जालौर में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई रास्ते बंद; जानें हाल
बारिश के आंकड़े और जलस्तर की स्थिति
शुक्रवार को भी शहर में जमकर बारिश हुई थी, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया था। हालांकि धीरे-धीरे पानी उतर गया। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा बारिश वल्लभनगर में 2 इंच दर्ज की गई। इसके अलावा बागोलिया बांध पर 38 मिमी, देवास प्रथम पर 32 मिमी, गोगुंदा में 7 मिमी, कोटड़ा में 9 मिमी, मदार में 16 मिमी, नाई में 14 मिमी, ओगणा में 2 मिमी, स्वरूपसागर पर 15 मिमी, सेई बांध पर 19 मिमी, उदयपुर शहर में 19 मिमी और उदयसागर बांध पर 5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
खुशी और परेशानी का मिला-जुला असर
तेज बारिश से जहां बांधों और डैम में पानी की आवक ने लोगों को राहत दी है, वहीं शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जावर माइंस और नेशनल हाइवे पर फंसे वाहनधारक असुविधा झेलते नजर आए। बारिश ने एक ओर जहां गर्मी और उमस से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर लोगों की दिनचर्या को भी बुरी तरह प्रभावित किया है।
यह भी पढ़ें- Chittorgarh News: चार दिन पहले नदी में बही बालिका और मां-बेटी का अब तक नहीं सुराग, तकनीक भी नाकाम