
शहर के फतहपुरा स्थित एक निजी स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी जिम ट्रेनर प्रदीप सिंह झाला को अंबामाता थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी में खास बात यह भी रही कि पुलिस आरोपी प्रदीप सिंह झाला को घटनास्थल की तस्दीक के लिए स्कूल लेकर गई, जहां उसने स्कूल से भागने का प्रयास किया, तभी उसका पैर गड्ढे में पड़कर टांग टूट गई और उसे फ्रैक्चर हो गया।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी वारदात के बाद पिछले 9 दिनों से फरार था। उदयपुर पुलिस उसका लगातार पीछा कर रही थी, वह उदयपुर से फरार होकर गोवा गया, पुलिस के पकड़े जाने के डर से वह वहां से मुंबई भागा, इसके बाद उसने कर्नाटक और गुजरात में भी फरारी काटी। उदयपुर पुलिस ने आरोपी के सभी बैंक खाते फ्रीज करवा दिए थे। जब उसे कहीं से मदद नहीं मिली और रुपए भी खत्म हो गए, तो वह उदयपुर लौटा और पुलिस ने उसे धरदबोचा।
ये भी पढ़ें: School Girl Rape Case: पीड़िता आरोपी संग पहले माहीडैम, फिर एक अन्य स्थान पर गई थी; पुलिस जांच में ऐसा खुलासा
थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि पुलिस ने 6 राज्यों में लगातार 2500 किलोमीटर तक उसका पीछा किया। एक राज्य से दूसरे राज्य भागने में आरोपी के पास मौजूद सभी रुपए खत्म हो गए और सभी बैंक खाते फ्रीज होने से उसे कहीं से भी मदद नहीं मिल पा रही थी। इस पर मंगलवार को वह रुपये लेने के लिए उदयपुर आ रहा था, तभी अंबामाता थाना पुलिस ने उसे धरदबोचा। आरोपी प्रदीप सिंह झाला पूर्व में भी डकैती की योजना बनाते अवैध पिस्टल सहित अन्य हथियारों के साथ पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ चोरी, डकैती की योजना बनाने, आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज है। इन मामलों में आरोपी गिरफ्तार होकर तीन महीनों तक जेल में भी रह चुका है।
घटनास्थल की तस्दीक के समय आरोपी ने भागने का प्रयास भी किया लेकिन गड्ढे में पैर पड़ने के कारण उसकी टांग टूट गई और उसे फ्रैक्चर हो गया। बहरहाल आरोपी हिरासत में है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।