
उदयपुर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए करीब 6 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
पहली कार्रवाई कुराबड़ थाना पुलिस ने की। थानाधिकारी प्रभुलाल मीणा के नेतृत्व में टीम जगत कस्बे में ए-क्लास नाकाबंदी की थी। इसी दौरान अदवास की तरफ से आ रही संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक बेरिकेड तोड़कर भाग निकला। पीछा करने पर आरोपी कार को संकरे रास्ते में छोड़कर जंगल में फरार हो गया। तलाशी लेने पर कार से अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड के 26 कार्टन बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपए आंकी गई है। साथ ही, वाहन से चार फर्जी नंबर प्लेट भी मिलीं, जिनका इस्तेमाल आरोपी अलग-अलग जिलों और राज्यों में शराब की तस्करी के दौरान करते थे।
ये भी पढ़ें: किरोड़ी-हनुमान भिड़े, जुबानी जंग से लेकर गाली-गलौज तक हुई, धमकी और आरोप का ऑडियो वायरल
दूसरी कार्रवाई गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने की। थाना प्रभारी दिलीप सिंह झाला को मंगलवार देर रात सूचना मिली कि सवीना की ओर से शराब तस्करी में प्रयुक्त टवेरा वाहन गुजरने वाला है। इस पर साथ नेला रोड पर नाकाबंदी की गई। संदिग्ध गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया तो चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे घेर लिया। वाहन की तलाशी में अंग्रेजी शराब के 17 कार्टन मिले, जिनकी कीमत करीब चार लाख रुपए है। मौके से आरोपी चालक हितेश सेवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि वह शराब गुजरात में खपाने ले जा रहा था। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शराब और वाहन जब्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: मौत का लाइव वीडियो!: चौराहा पार करते समय कैंपर ने मारी टक्कर, तीन फीट उछला बाइक सवार दूर जा गिरा, मौके पर मौत