Udaipur News: उदयपुर विकास प्राधिकरण ने बहुमंजिला रिसोर्ट को किया सील, जानें क्यों की गई कार्रवाई


उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत नाई के राजस्व गांव नोहरा में नियमों के विपरीत बनाए जा रहे बहुमंजिला रिसॉर्ट को सील कर दिया। प्राधिकरण ने निर्माणकर्ताओं को आगामी आदेश तक किसी भी प्रकार का निर्माण न करने के निर्देश दिए।

यूडीए के तहसीलदार अभिनव शर्मा ने बताया कि कमिश्नर राहुल जैन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। प्राधिकरण को सूचना मिली थी कि नोहरा गांव में बिना अनुमति के रिसॉर्ट का निर्माण किया जा रहा है। जांच के बाद निर्माणकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया, लेकिन उनका कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और निर्माणाधीन रिसॉर्ट को सील कर दिया।

तहसीलदार शर्मा ने स्पष्ट किया कि यूडीए क्षेत्र में किसी भी निर्माण कार्य के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति के निर्माण न केवल अवैध है, बल्कि भविष्य में गंभीर कानूनी और प्रशासनिक दिक्कतें भी पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में ऐसे सभी अवैध या बिना अनुमति के निर्माण कार्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें: सेल्फी लेते समय फिसला साली का पैर, बचाने के लिए कदमकुंड में कूदा जीजा, दोनों की मौत, MBBS कर रही थी

बता दें कि उदयपुर विकास प्राधिकरण इससे पहले भी नियमों की अनदेखी कर बनाए जा रहे निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है। प्राधिकरण का कहना है कि इस तरह की सख्ती से लोगों को स्पष्ट संदेश मिलेगा कि नियमों का पालन करना अनिवार्य है। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोग इसे सकारात्मक कदम मान रहे हैं। उनका कहना है कि यदि इस तरह की सख्ती जारी रही तो अवैध निर्माण पर अंकुश लगेगा और शहर का विकास नियमानुसार होगा। यूडीए की टीम ने मौके पर निर्माणाधीन हिस्सों को सील किया और निर्माणकर्ताओं को आगामी आदेश तक किसी भी प्रकार के निर्माण को रोकने के निर्देश दिए।



ये भी पढ़ें:  रूपारेल नदी में बहा बाइक सवार परिवार, पिता और दो बच्चों को बचाया, मां-बेटी लापता; तलाश जारी

 

 



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security