
उदयपुर शहर के बड़गांव क्षेत्र की न्यू महालक्ष्मी नगर कॉलोनी निवासी रेयांश उपाध्याय ने नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। चेन्नई में आयोजित इस प्रतियोगिता में रेयांश ने कड़े मुकाबलों के बीच फाइनल तक का सफर तय किया और राजस्थान का नाम रोशन किया।
स्टेट से नेशनल तक का सफर
रेयांश ने 37 किलो वेट कैटेगरी में स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीतने के बाद नेशनल स्तर पर क्वालीफाई किया था। नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने हरियाणा, ओडिशा और तमिलनाडु के खिलाड़ियों को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन मात्र एक प्वाइंट से पीछे रहकर सिल्वर मेडल हासिल किया।
कोच और परिवार को गर्व
रेयांश की मां पल्लवी ने बताया कि बेटे ने स्टेट लेवल पर गोल्ड जीतने के बाद दिन-रात अभ्यास किया। उनकी उम्मीद गोल्ड लाने की थी, लेकिन सिल्वर मेडल जीतने पर भी पूरा परिवार बेहद गर्वित है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में रेयांश देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएंगे।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: जम्मू से आ रहा अमित शाह का विमान खराब मौसम के कारण जयपुर डायवर्ट, दिल्ली के लिए हुए रवाना
कोच भूपेंद्र सिंह और कैलाश भारती ने बताया कि रेयांश की मेहनत और लगन के चलते उन्होंने प्रशिक्षण का समय बढ़ाया। नेशनल चैंपियनशिप से पहले उसे रोजाना 4 से 5 घंटे का अभ्यास कराया गया, जिसका नतीजा यह रहा कि वह फाइनल तक पहुंचकर सिल्वर जीत सका।
पहले भी जीत चुके कई मेडल
रेयांश की यह पहली उपलब्धि नहीं है। उन्होंने 2018 की पांचवी जिला इंटर स्कूल कूड़ो चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल, 2018-19 की स्टेट कूड़ो एमएमए चैंपियनशिप में गोल्ड, 2019 की छठी स्टेट चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल और हाल ही में 2025 की स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: RPSC सदस्य मंजू शर्मा ने दिया इस्तीफा, कहा- पारदर्शिता और ईमानदारी सर्वोपरि