
राजस्थान में कई जगहों से अबकारी विभाग को नकली शराब बनाने वालों के बारे में खुफिया जानकारी मिल रही थी। इसके बाद मामले पर संज्ञान लिया गया। जांच पड़ताल की गई तो नकली शराब के कारोबार का सच एक-एक करके सामने आने लगा। दरअसल, चित्तौड़गढ़ जिले में आबकारी महकमे की ओर से नकली नकली शराब की फैक्ट्री और बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है।
हाइवे पर स्थित ढाबों पर चोरी किए गए स्प्रीड से अवैध फैक्ट्री में नकली शराब तैयार की जा रही थी। इस मामले में आबकारी ने स्प्रीड सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अब तक यह आठवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले कांग्रेस नेता सहित छह आरोपियों को आबकारी गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, एक अन्य आरोपित की भी गिरफ्तारी हुई थी।
कपासन के बेनीपुरिया में एक अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी
जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आबकारी ने चित्तौड़गढ़ व उदयपुर जिले में दबिश दी थी। इसमें कपासन के बेनीपुरिया में एक अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी। यहां से कई स्थानों पर नकली शराब की सप्लाई हो रही थी। इस मामले में आबकारी ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों को नामजद किया था। आबकारी के अनुसंधान एवं पूछताछ में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित ढाबों पर आने वाले टैंकर से स्प्रीड की चोरी की जाती थी। यही स्प्रीड अवैध शराब की फैक्ट्री में सप्लाई होकर नकली शराब बनाई जाती थी।
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: ‘शिक्षा वीर’ पर सियासत गरमाई-कांग्रेस बोली बीजेपी ने उच्च शिक्षा में “अग्निवीर मॉडल” लागू किया
हाईवे से निकलने वाले स्प्रीड के टैंकरों से स्प्रीड चोरी करता था
इस मामले में आबकारी ने मंगलवाड चौराहा निवासी रमेश पुत्र शंकर लाल अहीर को गिरफ्तार किया, जो की स्प्रीड सप्लायर है। यह आरोपित भीलवाड़ा- चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे से निकलने वाले स्प्रीड के टैंकरों से स्प्रीड चोरी करता था। बाद में नकली शराब बनाने वाली गैंग के सदस्य मेवदा निवासी प्रकाशचंद्र जाट, रेवाड़ा निवासी अजयपाल सिंह, बेनीपुरिया निवासी रविंद्रसिंह राठौड़ तथा ठुकरावा निवासी गजेंद्रसिंह को सप्लाई कर रहा था।
इस पर मंगलवाड़ चौराहा निवासी रमेश अहीर को गिरफ्तार कर इससे भी अनुसंधान किया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि टीम ने नकली शराब बनाने के मामले में भादसोड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले रकमपुरा निवासी नरेंद्रसिंह पुत्र सोहन सिंह को भी गिरफ्तार किया। इसकी निशानदेही से व्हिस्की पर लगने वाले 4924 नकली ढक्कन उदयपुर से बरामद किए हैं। इसके संबंध में भी अनुसंधान जारी है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Flood: सीएम भजनलाल ने अधिकारियों को किया अलर्ट, पंजाब के CM से की बात; घग्गर नदी का बढ़ा जलस्तर