
जानकारी के अनुसार परसाद थाने में कार्यरत कांस्टेबल गोपाल (29) पुत्र भीमा मीणा-आमलवा थाना झल्लारा, जो सराड़ा तामील कराने गया था। वहां से बाइक से लौटते समय खाटीबोर के पास पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेलमेट भी टूट गया। गोपाल उछलकर दस फीट दूर गहरी खाई में जा गिरा।