Udaipur Police Arrest 324 Criminals In District-wide Operation, Raid 32 History-sheeters’ Home – Udaipur News


उदयपुर पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और एरिया डोमिनेंस सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार अलसुबह जिलेभर में विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने कुल 324 अपराधियों और आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, 32 हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर दबिश देकर उनसे पूछताछ की गई।

जिले के 780 से अधिक स्थानों पर दबिश दी गई

अभियान का नेतृत्व महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव और जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने किया। उनके निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा (शष्ठर), गोपाल स्वरूप मेवाड़ा (मुख्यालय) और अंजना सुखवाल (खेरवाड़ा) सहित जिले के सभी वृताधिकारियों की देखरेख में 115 से अधिक पुलिस टीमों का गठन किया गया। इन टीमों में लगभग 510 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे, जिन्होंने जिले के 780 से अधिक स्थानों पर दबिश दी।

वांछित 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया

अभियान के दौरान पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम जैसे जघन्य अपराधों में वांछित 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा 54 स्थायी और गिरफ्तारी वारंटियों और 23 सामान्य प्रकरणों में वांछित अभियुक्तों को भी हिरासत में लिया गया। निरोधात्मक कार्रवाई के तहत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धाराओं 170, 172 और 129 के अंतर्गत 228 व्यक्तियों को पाबंद किया गया।

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: 10 बार खुदकुशी की कोशिश कर चुका युवक, इस बार ट्रांसफार्मर पर चढ़कर पकड़े तार; फिर भी बच गया

टीमों ने 17 नए प्रकरण दर्ज किए

अभियान के दौरान टीमों ने 17 नए प्रकरण दर्ज किए, जिनमें आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम से जुड़े मामले शामिल थे। इन मामलों में 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक फरार अभियुक्त से 4.640 किलोग्राम गांजा बरामद कर प्रकरण दर्ज किया गया। इसके अलावा पुलिस ने 32 हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर दबिश देकर उनसे पूछताछ की।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध यह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपराध और अपराधियों से संबंधित जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराएं।

ये भी पढ़ें- Shocking: ‘हम पांच साल बाद लौटेंगे’, घर से भागे तीन बच्चों ने परिजनों की कराई जासूसी; खुराफाती साजिश की कहानी

 



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security