Udaipur Police Bust Fake Call Center: 5 Held For Duping Us Citizens On Pretext Of Easy Loans – Rajasthan News


उदयपुर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 6 लैपटॉप, 10 मोबाइल, 5 हेडफोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।

थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि आरोपियों ने अमेरिकी नागरिकों को टारगेट किया और उन्हें सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराने का लालच दिया। वेयर एप्लीकेशन के जरिए इन्हें अमेरिकी नागरिकों के नंबर मिलते थे। इसके बाद कॉल करके लोगों को झांसे में लिया जाता। खासकर जिनका क्रेडिट स्कोर कम होता या जिनके पास पहचान पत्र नहीं होता, उन्हें सस्ते लोन का ऑफर दिया जाता। इसी बहाने उनसे पैसे ऐंठ लिए जाते।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हिरणमगरी सेक्टर-3 स्थित कृष्णांगन अपार्टमेंट में कुछ युवक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। अपार्टमेंट में दबिश दी गई तो आरोपी कॉल सेंटर संचालित करते पकड़े गए। वे सभी लैपटॉप और मोबाइल पर कॉल कर अमेरिकी नागरिकों को ठगने का काम कर रहे थे।  मौके से पुलिस ने कुलदीप पटेल (34), आनंद डेगामडिया (33), अर्चित पांडेय (32), सूरजसिंह तोमर (25) और आसु राजपूत (21) को गिरफ्तार किया है।  सभी आरोपी गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें: साली को 64 साल के जीजा से हुआ प्यार, फिर पति को दी दर्दनाक मौत, क्यों उठाया खौफनाक कदम?

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से ऑनलाइन फ्रॉड में सक्रिय था और विदेशों में बैठे लोगों को अपना शिकार बना रहा था। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि इनके तार किन-किन शहरों या देशों से जुड़े हैं। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह ने अब तक लाखों रुपये की ठगी की है।

ये भी पढ़ें: सवाई माधोपुर में नाव पलटने से 10 डूबे, सात लापता; बाढ़ से निपटने कोटा पहुंची सेना, तस्वीरें



Source link