Rajasthan News Dog Bite Case In Udaipur Dogs Attack Again 5 Year Old Innocent Injured – Amar Ujala Hindi News Live



राजस्थान के उदयपुर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के न्यू आरटीओ रोड स्थित गौतम विहार कॉलोनी में रविवार शाम 5 वर्षीय गौरांश पर तीन कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्चा घर के बाहर स्कूटर चला रहा था, तभी अचानक कुत्तों का झुंड दौड़ता हुआ आया और उसे जमीन पर गिराकर नोचने लगा। बच्चे की चीख सुनकर उसकी मां प्रीति दौड़ी और किसी तरह कुत्तों को भगाया। परिजन तुरंत बच्चे को अस्पताल ले गए। सीसीटीवी फुटेज में पूरा घटनाक्रम साफ नजर आ रहा है, जिसमें तीनों कुत्ते मासूम को गिराकर काटते दिखते हैं।

 




Trending Videos

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कुत्ते मासूम बच्चे पर हमला बोलते हुए।
– फोटो : सोशल मीडिया


अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई

घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है। लोगों ने एनिमल एड संस्था और नगर निगम को मदद के लिए कॉल किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि आए दिन कॉलोनी में आवारा कुत्तों का झुंड घूमता रहता है, लेकिन शिकायत करने के बावजूद व्यवस्था जस की तस बनी हुई है।

 


चित्र में मासूम बच्चे को कुत्ते काटते हुए।
– फोटो : सोशल मीडिया


पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

दरअसल, यह कोई पहली घटना नहीं है। 2 महीने पहले शहर की एक कॉलोनी में 8 साल के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला किया था। वहीं, करीब एक साल पहले मस्तान बाबा दरगाह क्षेत्र में 5 साल की बच्ची की कुत्तों के हमले में मौत हो गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने लोगों को भयभीत कर दिया है। माता-पिता बच्चों को बाहर खेलने तक नहीं भेज पा रहे है। 

 


घर के बाहर खेलता हुआ मासूम बच्चा, अब घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल।
– फोटो : सोशल मीडिया


शिकायत के बाद भी नहीं हुआ सुधार

घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है। लोगों ने एनिमल एड संस्था और नगर निगम को मदद के लिए कॉल किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि आए दिन कॉलोनी में आवारा कुत्तों का झुंड घूमता रहता है, लेकिन शिकायत करने के बावजूद व्यवस्था जस की तस बनी हुई है।

 


कुत्ते के हमले से बच्चे को बचाकर अपने सीने से चपकार घर की ओर लौट रही मां।
– फोटो : सोशल मीडिया


2024 में डॉग बाइट के 3 लाख केस दर्ज 

चौंकाने वाली बात यह है कि राज्य स्तर पर भी डॉग बाइट के आंकड़े गंभीर स्थिति दर्शाते हैं। साल 2024 में ही राजस्थान में 3 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। 2025 में भी यह सिलसिला जारी है।




Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security