
उदयपुर के नाई थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। नया खेड़ा इलाके के एक होटल पर दबिश देकर पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 4 लैपटॉप, 2 टैबलेट, 14 मोबाइल फोन, 25 सिम कार्ड, 18 बैंक खातों की डिटेल और 3.45 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।
जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह का मास्टरमाइंड राहुल महाराष्ट्र के पुणे से पूरे नेटवर्क को संचालित कर रहा था। वह आरोपियों को 15-15 हजार रुपये मासिक वेतन और हर नए ग्राहक पर 20% कमीशन देता था। गिरोह गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र के युवकों को शामिल कर ग्राहकों को ऑनलाइन क्रिकेट, कबड्डी और फुटबॉल पर सट्टा खेलने के लिए फुसलाता था।
आरोपी व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों को आईडी उपलब्ध कराते थे। प्वाइंट खरीदने के लिए ग्राहक फर्जी बैंक खातों में रकम जमा कराते, जिसके बाद गेम की सेटिंग बदलकर उन्हें हरा दिया जाता और पैसा गिरोह के पास रह जाता। सट्टा संचालन के लिए ‘कैपिटल बुक 247 डॉट कॉम’, ‘ऑल पैनल डॉट कॉम’ और ‘डी247 डॉट कॉम’ जैसी वेबसाइटों का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिनका प्रचार सोशल मीडिया विज्ञापनों से किया जाता था।
ये भी पढ़ें: बालोतरा में जहरीले पानी पर उबला गुस्सा, ग्रामीणों ने दी 14 अगस्त को बड़े आंदोलन की चेतावनी
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में भावनगर निवासी सनी मेहता, जयनम भालिया, वडोदरा निवासी आयुष पटेल, जूनागढ़ निवासी विवेक परिहार, राजकोट निवासी श्याम, दर्शित और सीकर निवासी सुनील रूहेला शामिल हैं। मास्टरमाइंड राहुल फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है। नाई थाना अधिकारी लीलाराम ने आमजन से अपील की कि ऐसे ऑनलाइन लालच से बचें, क्योंकि यह न केवल धोखाधड़ी है बल्कि कानूनी परेशानी में भी फंसा सकता है।