Udaipur News: Kanhaiyalal’s Son Alleges Administration Blocking Release Of Udaipur Files In Some Districts – Udaipur News


उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल साहू हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। कन्हैयालाल के बेटे यश साहू ने आरोप लगाया है कि राजस्थान के कुछ जिलों में स्थानीय प्रशासन फिल्म को रिलीज नहीं होने दे रहा है।

यश साहू के अनुसार यह फिल्म उनके पिता की दर्दनाक सच्चाई और घटना से जुड़े तथ्यों को सामने लाने का काम करती है लेकिन कुछ स्थानों पर थिएटर मालिकों पर प्रशासन की ओर से दबाव बनाया जा रहा है, जिससे वे फिल्म नहीं दिखा पा रहे हैं। उनका कहना है कि जिन जिलों में फिल्म रिलीज नहीं हो रही, वहां के लोग इस घटना की पूरी सच्चाई से वंचित रह जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Banswara News: बांसवाड़ा में दिनदहाड़े लूट, मुस्लिम कॉलोनी में से जा रहे युवक को बनाया निशाना, एक आरोपी डिटेन

गौरतलब है कि उदयपुर फाइल्स को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से रिलीज की अनुमति मिली थी, जिसके बाद फिल्म देशभर में प्रदर्शित हो रही है। बता दें 28 जून 2022 को उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की उनकी दुकान पर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। यश साहू ने अपील की है कि फिल्म को हर जिले में बिना रोक-टोक प्रदर्शित किया जाए, ताकि लोग इस घटना के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकें।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security